शिमला, 10 फरवरी। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की। सिकंदर कुमार ने शिमला-मटौर फोरलेन के तहत हमीरपुर की कुछ ग्राम पंचायतों में बन रहे टू-लेन का मामला केंद्रीय मंत्री से उठाया। उन्होंने इन गांवों में टू-लेन की बजाय फोरलेन सड़क बनाने संबंधी एक ज्ञापन नीतिन गडकरी को सौंपा। सिकंदर कुमार ने केंद्रीय मंत्री के ध्यान में लाया कि एनएचएआई चिल-बहल से हमीरपुर बाईपास सेक्शन में फोर-लेन की बजाय टू-लेन सड़क का निर्माण कर रहा है। इसके अंतर्गत खगल, कमलाह, बलेटा कलां, खुर्द सनाही, कुस्वाड, घनोटला, मस्याणा और कोहली गांवों में टू-लेन सड़क बन रही है।
सिकंदर कुमार ने ज्ञापन में कहा कि इन गांवों के बाशिंदों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि फोरलेन सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया है, लेकिन यहां टू-लेन सड़क बन रही है। उक्त गांवों के स्थानीय निवासियों ने उनको अवगत करवाया है कि इस सड़क पर अभी टू-लेन का निर्माण हो रहा है, तो भविष्य में फोर-लेन की आवश्यकता होगी और उन्हें आगे भी निर्माण प्रक्रिया का समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में यदि निर्माणाधीन सड़क को एक ही बार में फोरलेन बना दिया जाए तो इसी तरह की समस्या और जन धन की बचत होगी।
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने नीतिन गड़करी से इन गांवों के स्थानीय निवासियों के मुद्दे को एनएचएआई और संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उठाने का आग्रह किया है, ताकि टू-लेन सड़क की बजाय फोरलेन सड़क का निर्माण हो।
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एनएचएआई व संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों को इन गांवों में फोरलेन के निर्माण के निर्देश दिए हैं।