शिमला, 11 फरवरी। राजधानी शिमला में पुलिस ने मादक वस्तू चिट्टा के साथ एक राहगीर को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर शाम छोटा शिमला थाना अंतर्गत ब्योलिया स्कूल के पास गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक राहगीर की तलाशी ली और उसके कब्ज़े से 2.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपित की पहचान छोटा शिमला निवासी पवन शर्मा के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दम्मा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।