सामाजिक संस्था ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े व कंबल

शिमला, 11 फरवरी। अभिविभा सामाजिक संस्था ने रविवार को शिमला के नाभा में सेहब कर्मचारियों और लेबर वालों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सूनिश शर्मा ने की जिसमे अनिल भारद्वाज (हेडली) विषेश आमंत्रित अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम मेट लाइफ फाउंडेशन व नेशनल गूंज संस्था के सौजन्य से किया गया।

गौरव शर्मा ने बताया कि नाभा, फागली, टूटीकंडी व कनलोग के सेहब कर्मचारी सफाई कर्मचारी और लेबर के लोगों ने इस कार्यक्रम मैं भाग लिया जिसमें लगभग 150 परिवारों को सर्दी के चलते कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए गए। गौरव शर्मा ने कहा की संस्था निरंतर सामाजिक गतिविधियों मैं विलीन रहती है और समय समय पर गरीब परिवारों की मदत के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि अनिल भारद्वाज (हेडली)ने संस्था का इस आयोजन के लिए धन्यवाद् प्रकट किया और कहा की समाज मैं इस तरह की गतिविधियां होती रहनी चाहिए ताकी गरीब परिवारों को मदत मिलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *