हिमाचल में पांच आईएएस अधिकारी बदले, एक को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

शिमला, 13 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, वहीं एक आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में मंगलवार को शासन की ओर से आदेश जारी हुए हैं।
इसके मुताबिक प्रधान सचिव कार्मिक डाॅक्टर अमनदीप गर्ग को नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार का सलाहकार (प्रशासन सुधार) लगाया गया है। उनके पास कार्मिक, लोकनिर्माण विभाग और वन का भी जिम्मा रहेगा। शिमला के मंडलायुक्त और पंजीयक सहकारिता सभाएं कदम संदीप बसंत को सचिव आयुष के पद पर स्थानातंरित किया गया है। आगामी आदेशों तक मंडलायुक्त शिमला का कार्यभार भी उनके पास ही रहेगा।
हिमुडा के सीईओ डाॅक्टर आरके पुर्थी को सहकारिता सभाओं का पंजीयक लगाया गया है। उनके पास हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को हिमुडा का नया सीईओ लगाया गया है। उनके पास निदेशक युवा सेवाएं व खेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। शिमला मंडल के बंदोबस्त अधिकारी दोरजे छैरिंग नेगी को निदेशक परिवहन के पद पर बदला गया है। वह आगामी आदेशों तक बंदोबस्त अधिकारी शिमला की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। निदेशक आयूष डाॅक्टर निपुण जिंदल को निदेशक डिजिटल तकनीक व गवरनेंस के निदेशक और हिमाचल प्रदेश एचपीएसईडीसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *