शिमला, 21 जनवरी । राजधानी शिमला के वन्य क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार करने गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते शुक्रवार देर शाम कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए थैला जंगल में आए। उसने बंदूक की गोली की आवाज सुनी। देखा कि एक आदमी दोनों हाथों से छाती को पकड़कर जमीन पर गिर पड़ा है। उसके हाथ में बंदूक थी।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान ठियोग के कथोग निवासी केवल राम पुत्र कांशीराम के रूप में हुई है। सुन्नी निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर ढली पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि यह घटना ढली थाना अंतर्गत आने वाले थैला वन्य क्षेत्र की है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 336, 304 ए, 201, 34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बंदूक कब्जे में ले ली है। ढली के थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।