शिमला, 21 फरवरी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य बिक्रम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले पर सरकार की उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके निर्माण में देरी की जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के हितों से किसी भी तरह का न तो खिलवाड़ करेगी और न ही प्रदेश के हितों को बेचा जाएगा। इसी बीच, विपक्षी सदस्यों ने कहा कि उनकी कुछ और शंकाएं हैं, जिसका जवाब चाहिए। इसी दौरान विपक्षी सदस्य सदन में शोरगुल करने लगे और फिर वे नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।
इससे पहले, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर के मूल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अनुपूरक सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क का निर्माण सरकार अपनी शर्तों पर करेगी और जो भी कार्य होगा, वह हिमाचल के हितों को देखते हुए होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए हरोली में 1400 एकड़ जमीन एक रुपए की लीज पर दी है। इसी तरह मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 400 एकड़ जमीन एक रुपए की लीज पर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने यहां पर मुफ्त में पानी और तीन रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देने को लेकर एग्रीमेंट किया था। जबकि सरकार खुद ही इन दिनों बिजली सात रुपए प्रति यूनिट से खरीद रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने कहा था कि बल्क ड्रग पार्क के लिए एक हजार करोड़ रुपए देगी, लेकिन जब डीपीआर बनी तो इसमें सामने आया कि 923 करोड़ रुपए हिमाचल सरकार को देना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार की तरह वे हिमाचल के हितों को कतई बेचने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वे इस सिलसिले में नीति आयोग और अन्य संबंधित अफसरों से मिले हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल अपनी शर्तों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क में हिमाचल सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और केंद्र से केवल 30 करोड़ रुपए ही मिले हैं।