शिमला में 21 वर्षीय युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान

शिमला, 25 जनवरी। राजधानी शिमला में 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतक वरुण गहलोत कृष्णानगर का रहने वाला था। बीती रात वह घर पर अकेला था। परिवार के सभी लोग शादी समारोह में गए हुए थे। जब परिजन घर आए तो देखा बेटा फंदे से लटका था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

एएसपी शिमला रमेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है, उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।  मृतक का परिवार मूलतः पंजाब का रहने वाला है, लेकिन काफी सालों से शिमला में ही बसें हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से सुसाइड नोट की बरामदगी नहीं हुई है।
…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *