शिमला, 01 मार्च। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने आईएएस अधिकारी राकेश कंवर को मुख्य सुखविंदर सिंह सुक्खू के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस सम्बंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी हुई है। 2007 बैच के आईएएस राकेश कंवर के पास सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का भी अतिरिक्त कार्यभार है। वह शिक्षा, पशु पालन, भाषा, कला व साहित्य के भी सचिव हैं।