हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से 239 सड़कें बंद

शिमला, 25 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही बर्फबारी से एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और परिवहन, दूरसंचार व बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम तक राज्य में बर्फबारी से 239 सड़कें अवरूद्व रहीं। लाहौल-स्पीति जिला में 139, चंबा में 53, कुल्लू में 31, शिमला में 11, मंडी में 03 और कांगड़ा में 02 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 729 ट्रांसफार्मरों के बंद रहने से बिजली आपूर्ति प्रभावित है। अकेले चंबा जिला में 533 ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसी तरह लाहौल-स्पीति जिले में 117, सिरमौर में 44, हमीरपुर में 15, कांगड़ा व किन्नौर में आठ-आठ और मंडी में दो ट्रांसफार्मर बंद रहे। चंबा में 27 और लाहौल-स्पीति में 02 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं।
बाधित सड़कों और बंद ट्रांसफार्मरों को सुचारू करने के लिए प्रशासन द्वारा युद्वस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मौसम विज्ञान शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोकसर में 71, गोंदला में 51, सलोनी में 46, कुकुमरेसी में 32, भरमौर में 30, केलांग में 24, हंसा में 20, कोठी में 10, सांगला व खदरोली में 08-08 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा देहरा गोपीपुर में 93, नगरोटा सूरियांग में 90, चंबा में 73, गुलेर में 69, धर्मशाला में 68 व नादौन में 58 मिमी वर्षा हुई है। बारिश व बर्फबारी से पूरे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन बारिश व बर्फबारी से निजात मिलेगी। 26 जनवरी को मैदानी व मध्यपर्वतीय भागों में मौसम साफ रहेगा, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। जबकि 28 व 29 जनवरी को एक बार फिर बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *