शिमला, 08 मार्च। भाजयुमो ने कहा है कि केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का सराहनीय निर्णय लिया है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज्यों ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से निश्चित तौर पर माताओं-बहनों का जीवन आसान होगा और करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।
तिलक राज शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सम्पूर्ण विकास ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की इस समय हिमाचल में लाखों करोड़ो रुपए के प्रोजेक्ट्स चल रहे हे जिसमे सड़कों की सुविधा हो या बिजली की सुविधा हो ऐसी अनेक परियोजना को पूरा करना मोदी की प्राथमिकता है।
शर्मा ने कहा कि आज अगर हिमाचल मे एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान और अटल टनल जैसी सुविधा है तो वह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने 400 करोड़ से ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
उन्होंने कहा कि आए दिन केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश के हित के लिया किसी न किसी योजनाएं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रही है। ऐसा पहले प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की दो जल विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। आज सम्पूर्ण भारत में एक ही ऐसा नेता हैं जिसके प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरे देश व विश्व के लोगो का सम्पूर्ण समर्थन मिल रहा है।