सुक्खू सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी एच जहूर जैदी को किया बहाल

शिमला, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सूबे को हिला कर रख देने वाले बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म व हत्या प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या मामले के अभियुक्त आईपीएस अधिकारी एच जहूर जैदी के निलंबन को रद्द करते हुए उनकी सेवाओं को बहाल कर दिया है। आईजी रैंक के अधिकारी एच जहूर हैदर जैदी की बहाली के संबंध में राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किये हैं।

आदेश के अनुसार आईजी जहूर हैदर जैदी को पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

शिमला जिला के कोटखाई इलाके में लॉकअप हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रदेश सरकार ने जैदी को 15 जनवरी 2020 को निलंबित कर दिया था। अब तीन साल के लंबे अंतराल के बाद सरकार ने उनकी सेवाओं को बहाल किया है। जैदी को पहले भी निलंबित किया गया था।

दरअसल वह शिमला जिला के कोटखाई में एक छात्रा (गुड़िया) के बलात्कार और हत्या के मामले में छह संदिग्धों में से एक की हिरासत में मौत के लिए सीबीआई द्वारा अभियुक्त नौ लोगों में से एक है।

जैदी पर लॉकअप हत्या मामले में एक महिला आईपीएस अधिकारी पर बयान बदलने के लिए दवाब बनाने का भी आरोप लगा था। अभियोजन पक्ष की गवाह महिला आईपीएस अधिकारी ने चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत को बताया था कि ज़ैदी उस पर अपना बयान बदलने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। विशेष सीबीआई अदालत द्वारा राज्य के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जैदी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए जाने के बाद जनवरी 2020 में गृह विभाग द्वारा उनके निलंबन आदेश जारी किए गए थे।

क्या था गुड़िया मामला

गौरतलब है कि 6 जुलाई 2017 को कोटखाई के महासू स्कूल की दसवीं की छात्रा का शव साथ में लगते दांदी जंगल में बरामद किया गया था। छात्रा दो दिन पहले स्कूल से रहस्यमयी हालात में गायब हो गई  थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में आरंभिक जांच स्थानीय पुलिस ने की थी और बाद में इसकी जांच विशेष जांच दल को सौंपी गई थी। विशेष जांच दल ने इस मामले में एक नेपाली सूरज सहित छह लोगों को गिर तार किया था। इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाना के लॉकअप में हत्या कर दी गई।
सीबीआई ने इस मामले में विशेष जांच दल के आईजी के एच जहूर जैदी सहित कुल नौ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था। छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह मुख्य मुद्दा बना और कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीन गई। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तब कांग्रेस की सरकार को रिपीट नहीं करवा पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *