देहा में कार खाई में गिरी, उतराखण्ड के तीन लोगों की मौत

शिमला, 12 मार्च। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। रोहड़ू के बाद ठियोग उपमण्डल में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। मंगलवार बाद दोपहर चौपाल से सटे बलसन क्षेत्र में देहा थाना अंतर्गत एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ये उतराखण्ड के रहने वाले थे  पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को सड़क तक पहुंचाया।

हादसा धनोट में बंधु ढांक के पास पौने चार बजे के करीब हुआ। पुलिस के मुताबिक यूके07जेड-9695 लगभग 350 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि तीन शव बरामद कर लिए गए हैं। लेकिन अभी तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि तीनों मृतक उतराखण्ड के ही निवासी हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई कार में कोई और भी सवार था या नहीं।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

बता दें कि अप्पर शिमला में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। बीते रविवार को रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर इलाके में एक बोलेरो जीप के खाई में गिरने से दादा और पोते की मौत हुई थी। जबकि छह अन्य घायल हुए थे। वहीं सोमवार को रोहड़ू उपमण्डल के सीओ कैंची में फिर सड़क हादसा पेश आया, जहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *