आरती गुप्ता को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कमान, 33 वर्षों से विभाग में दे रही सेवाएं

शिमला, 14 मार्च। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक पद पर तैनात आरती गुप्ता को निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर आरती गुप्ता को पदोन्नत कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

मधुर और विनम्र स्वभाव की आरती गुप्ता ऐसी महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने सूचना व जनसंपर्क विभाग से अपना कैरियर शुरू किया था। वह बीते 33 वर्षों से अधिक समय से विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। विभाग में उनकी पहली नियुक्ति जनवरी 1991 में हुई थी। उन्होंने कुछ समय तक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रेस सचिव का भी पद संभाला था। इसके अलावा वह कुछ पूर्व राज्यपालों की प्रेस सचिव भी रही हैं।

आरकेएमवी कॉलेज और हिमाचल प्रदेश विवि में अध्ययन कर चुकी आरती गुप्ता वीवीपीआई कार्यक्रमों का भी संचालन करती रही हैं। देश व प्रदेश की जनता उनकी मधुर आवाज को कई मर्तबा सुन चुकी हैं।
आरती गुप्ता सूचना व जनसम्पर्क विभाग की ऐसी 11वीं निदेशक हैं, जो विभाग से पदोन्नत होकर निदेशक के पद पर आसीन हुई हैं। उनसे पहले आरसी नेगी वर्ष 2016 से 2017 तक और बीड़ी शर्मा 2002 से 2005 और वर्ष 2009 से तक 2012 विभाग से पदोन्नत पाकर निदेशक बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *