करसोग। करसोग में समाज सेवा के लिए विख्यात रही सुकेत की राजधानी पांगणा की भूमि से निकले युवा व्यापारी एवम् समाजसेवी सुमित महाजन का रविवार को अचानक निधन हो गया। ऐसे में समाज सेवा का उभरता चिराग आज बुझ गया। सुमित का चंडीगढ़ के पीजीआई में लीवर की बीमारी से निधन हो गया। सुमित महाजन पिछले एक दशक से पांगणा व्यापार मण्डल के प्रधान थे। उनके नेतृत्व में पांगणा में व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊंचाईयां मिली। व्यावसायी होने के साथ साथ सुमित महाजन समाज सेवा में भी समर्पित थे। विशेषकर विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने में वे अग्रणी भूमिका में रहते थे। सुकेत की संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन में वे सदैव तत्पर रहते थे। पांगणा के समाज सेवी व संस्कृत मर्मज्ञ डॉ. जगदीश शर्मा के अनुसार सुमित सदैव संस्कृति के संरक्षण के लिये तैयार रहते थे। सुकेत के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित मंदिरों के शिल्प व सांस्कृतिक इतिहास के संकलन,संरक्षण, पर्यावरण व पर्यटन के लिये अपने व्यस्त जीवन से रविवार को समय निकाल वे सदैव समय दान के लिये तैयार रहते थे।
लाभ की जगह गरीबों की सेवा सर्वोपरी:
कपड़े के व्यापार में बहुत कम समय में ही नई ऊंचाईयां छुने वाले सुमित महाजन के लिए व्यापार लाभ कम और गरीबों की सेवा अधिक मायने रखती थी। यही कारण है कि सुमित की दुकान में कमत्तर मूल्य होने के कारण शिमला की सीमा व दुरस्थ क्षेत्रों से खरीददार आकर खरीददारी करते थे। समाजसेवी,सफल व्यवसायी होने के साथ साथ वह एक संस्कारी व्यक्तित्व के स्वामी थे। नम्र व मृदुभाषी सुमित के अचानक निधन से सुकेत ने समाज सेवा को समर्पित एक नेक व्यक्ति को खो दिया। 34 वर्षीय सुमित महाजन ने इतनी छोटी आयु में समाजसेवा व व्यवसाय में बहुत ख्याति अर्जित कर ली थी। उनके निधन से सुकेत में समाज समाजसेवा के जगमगाते सितारे का टूटना समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है। व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी वर्ग,भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी तरुण श्रीधर,सुकेत संस्कृति साहित्य और जन कल्याण मंच पांगणा के अध्यक्ष डाॅक्टर हिमेंद्र बाली,सेवानिवृत उप निदेशक स्वास्थ्य डाॅक्टर रमेश चंद, संस्कृति मर्मज्ञ डाॅक्टर जगदीश शर्मा,वरिष्ठ समाज सेवी नरेन्द्र शर्मा,देवेन्द्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर, अध्यापक प्राध्यापक व विद्यार्थी वर्ग, ग्राम पंचायत पांगणा के प्रधान बसंत लाल चौहान,उप-प्रधान सुरेश शर्मा व समस्त सदस्य वर्ग,जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया,प्रथम श्रेणी ठेकेदार सुरेश शर्मा,पूर्ण मल महाजन, कर्मचारी संघ पांगणा ईकाई के अध्यक्ष डी.पी.शर्मा व पदाधिकारी व समस्त सदस्यो,क्रिएटिव फ्रैन्डज ऐसोशिएसन के जितेन्द्र महाजन,चेतन शर्मा, पेन्सिल आर्ट के चितेरे देवेन्द्र चौहान, महामाया मंदिर समिति पांगणा के अध्यक्ष कुशल महाजन,अनुपम, सहित पांगणा करसोग वासियो ने सुमित गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।