शिमला। जिला पुलिस की स्पेशल सैल की टीम ने ननखड़ी में चार तस्करों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 204 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए तीन आरोपी हिमाचल और एक दिल्ली का रहने वाला है।
रविवार शाम चारों आरोपी एक पिकअप गाड़ी (HP 63-6389) में सवार होकर खोलीघाट की तरफ से आ रहे थे कि टिक्कर के पास पुलिस ने पिकअप को रोका और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से उक्त मात्रा में चिट्टा पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हुए चिट्टे की कीमत 40 लाख रुपये के करीब है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिमला के कोटखाई निवासी (34) राकेश कुमार व विवेक चौहान (35), मंडी जिला के गोहर निवासी डोमेश्वर दत्त (41) और दिल्ली के मयूर बिहार निवासी अमित गुप्ता (39) के रूप में हुई है।