शिमला। राजधानी शिमला में पूर्व आईएएस अधिकारी के 25 वर्षीय बेटे ने सोमवार को रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित ब्राकहास्ट में उनके आवास में पूर्व आईएएस अधिकारी के बेटे का शव लटका पाया गया। जानकारी के मुताबिक आई ए एस की तैयारी कर रहा था । मुदित ने कदम क्यों उठाया, इसकी पुष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस सहित फोरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित कर रही है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। घटना छोटा शिमला थाना क्षेत्र की है।