कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भी होली उत्सव शुरू हो गया है। कुल्लू जिला में बसंत उत्सव के आगमन से ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है और होलिका दहन तक बैरागी समुदाय के लोगों के द्वारा होली के गीत भी गए जाते हैं। ऐसे में कुल्लू में बैरागी समुदाय के द्वारा साढे 300 साल से अधिक समय से इस परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है और अयोध्या की तर्ज पर यहां पर होली उत्सव की परंपरा को निभाया जा रहा है।