शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपने समर्थकों के साथ सरकारी आवास पर होली मनाई। उन्होंने प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई दी । शिमला सहित प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में भी होली की धूम है।
प्रदेशवासी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर इस पर्व की बधाई दी। राजधानी शिमला में गंज, संजौली, नाभा, टुटू, बालूगंज, समरहिल इत्यादि क्षेत्रों में लोग डीजे की धुन पर नाचकर होली पर्व को मना रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में इस पर्व को परंपरा के साथ कहीं मनाया जा रहा है।