ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को सभी घायलों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए।
बता दें, सोमवार सुबह (25 मार्च) 5.30 बजे मैड़ी मेले में चरण गंगा में पवित्र स्नान के समय पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हुए हादसे में 2 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया तथा अन्यों का ईलाज अम्ब अस्पताल में चल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि हादसे में मृतकों को 25-25 हजार तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
हादसे में मृतकों की पहचान बिल्ला सुपुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट व बलबीर चंद सुपुत्र बतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
इसके अलावा अस्पताल ऊना से मिली जानकारी के मुताबिक रघुबीर सिंह सुपुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा ज़िला फरीदकोट उम्र 30 जिस पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जबकि बलवीर सिंह सपुत्र बाला राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ ज़िला ज़िन्द हरियाणा और साधुराम सुपुत्र रामकुमार गांव व डाकखाना पाली तहसील जुलाना जिला जींद हरियाणा निवासी का ईलाज सिविल अस्पताल ऊना में चल रहा है।
अस्पताल अंब से मिली जानकारी के मुताबिक घायल गोविंद सुपुत्र देव राज निवासी बरणाला, धर्मेंद्र सिंह सुपुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल ज़िला तरनतारण, हरपाल सिंह सुपुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर, बबलू सुपुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर और अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला ज़िला अमृतसर का ईलाज अंब अस्पताल में चल रहा है।
एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने बताया कि लैंडस्लाइड वाले स्थल को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा श्रद्धालुओं को नहाने की सुविधा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।