आईपीएल 2024: केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसमें टीम का नेट रनरेट भी काफी बेहतर हुआ है। वहीं आरसीबी को इस मुकाबले में मिली हार के बाद वह छठे स्थान पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर काबिज, हैदराबाद चौथी पोजीशन पर
प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति को लेकर 10वें मुकाबले के बाद देखा जाए तो गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद पहले स्थान पर काबिज है। सीएसके के जहां 4 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट भी 1.979 का है। वहीं तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिन्होंने भी अपने पहले 2 मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल की है। आरआर के अभी नेट रनरेट 0.800 का है। टॉप-4 में चौथी पोजीशन पर अभी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिन्होंने अब तक इस सीजन खेले अपने 2 मैचों में से एक में जीत जबकि एक में हार का सामना किया है। एसआरएच का नेट रनरेट 0.675 का है। इसके बाद पांचवीं पोजीशन पर अभी पंजाब किंग्स की टीम है जिन्होंने 2 मुकाबले खेले हैं और एक में जीत हासिल की है। पंजाब का नेट रनरेट 0.025 का है।