शिमला: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के बागियों के बीजेपी में शामिल होने और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से बीजेपी का टिकट मिलने को लेकर सियासत गरम है. इसको लेकर सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, जब हिमाचल और मंडी आपदा झेल रहा था, उस वक्त कंगना रनौत कहां थी? केवल स्टारडम के बल पर चुनाव नहीं लड़ा जाता है. इसके लिए रणनीति और लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट की जरुरत होती है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद से मंडी लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई है. इस सीट से वर्तमान में प्रतिभा सिंह कांग्रेस की सांसद है, लेकिन उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. जिससे कंगना की राह थोड़ी आसान होती दिख रही है. वहीं, कंगना के मंडी से चुनाव लड़ने पर विक्रमादित्य सिंह ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा जब हिमाचल प्रदेश और मंडी बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा था, तब वह कहां थी?
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सिर्फ स्टारडम के भरोसे चुनाव नहीं लड़ा जाता, इसके लिए जनता से कमिटमेंट जरुरी होता है और कमिटमेंट सिर्फ चुनाव के वक्त के लिए नहीं बल्कि लाइफ लॉन्ग के लिए होती है. मैं कंगना रनौत से पूछना चाहूंगा कि मंडी की आप बेटी तो हैं, लेकिन जब मंडी के अंदर इस सदी की सबसे बड़ी आपदा आई, कहां करोड़ों का नुकसान हुआ, कई पुल बह गए उस वक्त आप कहां थी?