मंडी। दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात करके वापस लौटीं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र में रोड शो किया। कंगना चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए अपने गृह क्षेत्र के प्रवेशद्वार बनोहा पहुंचीं और उसके बाद प्लासी, बल्द्वाड़ा, खुड़ला और भांबला में रोड शो किया। कंगना ने कहा कि अपने घर वापस आकर कौन खुश नहीं होगा लेकिन कांग्रेस को यह खुशी रास नहीं आई और राजनीति शुरू कर दी।