शिमला। शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान और उप माहौर उमा कौशल ने वीरवार को शिमला शहर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। महापौर ने संजौली कॉलेज बायपास में बने 28 लाख से स्मार्ट सिटी के तहत बने सौचालय को जल्द लोगो की सुविधा देने के निर्देश दिए। ये सौचालय काफी समय से बन गया है लेकिन इसमे पानी और बिजली की सुविधा नही है। संजौली वार्ड की पार्षद ममता द्वारा इसको लेकर महापौर को शिकायत दी थी जिसके बाद महापौर खुद मौके पर पहुचे ओर इसे आम लोगो के लिए जल्द शुरू करने को कहा। वही इसके बाद महापौर ने ढली हिलटॉप इंद्र नगर के लिए बन रही सड़क का ज्यादा लिया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कमलेश मेहता भी मौजूद रही। महापौर ने सड़क के कार्यो को जल्द पूरा करने के ठेकेदार को निर्देश दिए। इसके बाद महापौर ने मशोबरा वार्ड के तहत ढली में आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस सेंटर की हालत काफी खराब थी भवन जर्जर हालत में था और इसके जीर्णोद्धार का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया है। साथ ही महापौर ने इस भवन के निचले फ्लोर को किराए पर देने के निर्देश दिए। स्थानीय पार्षद विशाखा मोदी ने बन्द पड़े सिलाई सेंटर को दोबारा से खोलने की मांग की ओर कहा कि यहां पहले सिलाई सेंटर चलता था जोकि बन्द पड़ा है जबकि 15 सिलाई मशीनें यहां पड़ी हुई है।
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में विकास के कार्य चल हैं और आज रूटिंग कार्यों के निरीक्षण किया गया और संजौली की कॉलेज के पास 28 लाख से शौचालय का निर्माण किया गया है और इसका काम पूरा हो चुका है लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया है यहां पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसको देखते हुए इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हुए हैं इसके अलावा ढली में सड़क और स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।