शिमला। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस का काडर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चारों लोकसभा सीटों और विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. रजनीश किमटा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने धनबल से सरकार गिराने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश नाकाम हो गई. कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से स्थिर है और विधानसभा में कांग्रेस के पास 34 विधायक है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनमत को नुकसान पहुंचाने की साजिश नाकाम हुई है और ऐसे में 4 जून को भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी.
वहीं इस दौरान रजनीश किमटा ने कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाने को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. कंगना के बहाने भाजपा पर निशाना साधते हुए रजनीश किमटा ने कहा की कंगना को प्रत्याशी बनाने से क्या बीजेपी का काडर संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. भाजपा से सवाल करते हुए रजनीश किमटा ने पूछा कि उनका नाम राज्य से गया था या सीधे तौर पर उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया. उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में लोगों के बीच रहना पड़ता है. रिश्तेदारों के दम पर चुनाव जीतना उनके बस की बात नहीं है. इस दौरान रजनीश किमटा ने शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भाजपा सांसद नदारत रहे. 300 से अधिक पंचायत में सांसद निधि से कोई पैसा नहीं दिया गया वहीं शिमला संसद की तुलना में मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने लगभग हर पंचायत को संसाधन निधि में से विकास योजनाओं के लिए निधि दी है. रजनीश किमटा ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को बुरी तरह से पटखनी पड़ेगी