शिमला। हिमाचल में मंडी सीट से भाजपा ने पहली बार किसी महिला को टिकट दिया है. महिला प्रत्याशी भी वो, जिसे देश बॉलीवुड क्वीन के रूप में जानता है. हिमाचल से पहली बार सिने जगत का कोई बड़ा नाम लोकसभा चुनाव में है. ऐसे में जाहिर है कि सारा फोकस ग्लैमरस सीट पर हो गया है. हालांकि बीजेपी ने हिमाचल में सभी चार सीटों पर प्रत्याशी एक साथ मैदान में उतार दिए, लेकिन सबसे अधिक चर्चा कंगना रनौत के नाम की हो रही है. एक तरह से कहा जाए तो हिमाचल के चुनावी अंगना में कंगना के नाम की खनक है.
ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सारा का सारा चुनाव प्रचार कंगना के नाम ने हैक कर लिया है. मीडिया में भी मंडी सीट पर प्रचार छाया हुआ है. वैसे तो हमीरपुर सीट पर भाजपा के कद्दावर युवा नेता अनुराग ठाकुर फिर से मैदान में हैं, लेकिन मीडिया में उनके प्रचार का शोर भी कंगना के मुकाबले उन्नीस ही है. बाकी, कांगड़ा व शिमला सीट पर भी प्रचार की तरफ हिमाचल की जनता की उत्सुकता कंगना से कम ही देखी जा रही है. महिलाओं में कंगना का क्रेज सिर चढक़र बोल रहा है. ग्रामीण महिलाएं तो कंगना के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर देखी जा रही हैं. वहीं कंगना के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों के बीच होड़ मची है.
कंगना फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लग रही थीं. हाईकमान ने भी कंगना को मंडी सीट से टिकट देकर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. इससे पहले हेमा मालिनी, किरण खेर, धर्मेंद्र, सन्नी देओल आदि को टिकट देकर भाजपा लोकसभा में एंट्री करवा चुकी है. हिमाचल से ये पहला अवसर है कि कोई फिल्म जगत से जुड़ा व्यक्तित्व मैदान में है.