शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कंगना पर बीफ को लेकर दिए बयान की मुझे जानकारी नहीं है। जल्दी मंडी से युवा और जिताऊ चेहरे को लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाएगा। विधानसभा उपचुनाव की टिकट तय करने के लिए 10 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने नादौन बस स्टैंड के पास स्थित खरीड़ी मैदान में चल रहे इंडोर स्टेडियम के व अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।