शिमला। भीषण गर्मी के दस्तक देते ही मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि के कारण लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. यही कारण है कि यहां पहले लोग वीकेंड पर पहाड़ों का रुख किया करते थे. अब वहीं वर्किंग डेज में भी पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में भी पर्यटकों की आमद में इजाफा देखने को मिला है.शिमला सहित हिमाचल के सभी पर्यटन स्थलों में इस दौरान पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.