रामपुर। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह रामपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी कुल देवी माता भीमा काली की पूजा-अर्चना की और माता से जीत का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, आज माता भीमा काली के दर्शन करने के साथ ही वह चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. रामपुर में माता भीमा काली और अन्य देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के बाद अब आगामी कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे
उन्होंने कहा, सफलता प्राप्त करने के लिए पहले देवी देवताओं का आशीर्वाद लेना जरूरी हो जाता है. ताकि देवी देवताओं की विशेष कृपा हम पर बनी रहे. मंडी संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र मौजूद हैं. वे सभी क्षेत्रों में जाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे. विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा. अभी कार्यकर्ताओं के साथ रूपरेखा तैयार की जाएगी और आगामी कार्यक्रम किस तरह से आयोजित करना है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ा जाएगा.
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में हाल ही में ही इनका टिकट फाइनल हुआ है. जिसके बाद अब कांग्रेस भी चुनावी मैदान में उतार गई है. कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में जुट गई. वहीं, भाजपा ने पहले ही इसकी शुरूआत कर दी है.