HRTC बस की चपेट में आने से महिला की  मौत एक सप्ताह के भीतर HRTC बस के नीचे आने से दूसरी मौत

शिमला। राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम ढली थाना अंतर्गत मशोबरा में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7:00 बजे मशोबरा बस स्टॉप के पास सड़क पार करते समय महिला एचआरटीसी बस की जद में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सीमा  सरस्वती (48) के रूप में हुई है। वह शिमला जिला के कोटखाई की मूल निवासी थी और मशोबरा में रह रही थी। हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी। घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे का शिकार हुई महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने आवास की तरफ जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय वो बस की चपेट में आ गई।

ढली के एसएचओ ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस को जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक सप्ताह के भीतर एचआरटीसी बस के नीचे आने वाली यह दूसरी महिला है बीते सप्ताह ओल्ड बस स्टैंड में एचआरटीसी  की बस में एक महिला को कुचल दिया था और उसे महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई थी एचआरटीसी बस की लापरवाही अब आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *