स्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोर

ऊना। लोकसभा चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने और मत प्रतिशतता में बढ़ोतरी के मकसद से सभी सरकारी/निजी स्कूलों में नए वोटर्स को अपना वोट बनाने तथा लोगों को उनके वोटिंग अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रमों के तहत ऊना विधानसभा के सरकारी व निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनमानस तक मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचाने और उनके मत को सही ढंग से प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूक रैली निकाली जिसमें स्लोगन पट्टियों और नारों के जरिए स्थानीवासियों को मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिया। इसके अलावा लोकसभा के इस चुनावी महाकुंभ में सभी से अपने मताधिकार का सोच समझकर प्रयोग करके अपने देश के निर्माण में अहम भूमिका निर्वहन करने का जागरूकता संदेश दिया।
एकलव्य कलामंच ने स्लोगनों के जरिए दिया जागरूकता संदेश
स्वीप कार्यक्रमों के तहत रावमापा बीटन व ग्राम पंचायत पोलियां बीत में प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कलामंच के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक और गीत-संगीत के जरिए बच्चों व स्थानीय वासियों को ”युवा हो तुम, देश की शान, जागो, उठो, करो मतदान“ तथा “परिवार सहित मतदान को जाना, देश को तुम्हें है श्रेष्ठ बनाना“ जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता संदेश दिया।  
इसके अलावा शिवबाड़ी गगरेट में भी आंगनबाड़ी वर्करों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित किया गया।
डीसी बोले पहली जून को सभी मतदाता अपने मत का करें प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने कहा कि पहली जून को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने संबंधित मतदान केंद्र पर अपना मत अवश्य डालें ताकि सभी नागरिक लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सके। उन्होंने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि जिन युवा मतदाताओं के वोटर कार्ड नहीं बने हैं वह अपने नदजकी बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर अपना वोटर कार्ड अवश्य बनाएं ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *