शिमला। हिमाचल प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठा पटक के बीच बीजेपी राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने हनुमान जयंती पर शिमला में बड़ा दावा किया है और कहा है कि कांग्रेस के कुछ और विधायक टूट कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं और बेचारे सीएम सुक्खू भी खुद उनसे संपर्क कर रहे हैं अब क्या करें। हर्ष महाजन ने कहा कि हिमाचल की चारों लोकसभा सीट के साथ साथ विधान सभा उपचुनाव की सभी सीट पर भाजपा की जीत होगी। हर्ष महाजन आज शिमला के जाखू मंदिर में हनुमान जयंती पर माथा टेकने पहुंचें थे जहां पर उन्होंने आशीर्वाद लिया और कहा कि हनुमान जी सब अच्छा करेंगे।
वहींं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मलिक्का नड्डा, शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने भी हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर में माथा टेका।