करसोग। लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 26-करसोग (अ.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पीआरओ, एपीआरओ और पीओ के लिए प्रथम चुनावी रिहर्सल का आयोजन राजकीय महाविद्यालय करसोग में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम करसोग राज कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
राजकीय महाविद्यालय करसोग में आयोजित प्रथम चुनावी रिहर्सल में 588 पीआरओ, एपीआरओ और पीओ ने भाग लिया।
रिहर्सल में मौजूद सभी अधिकारियों को मतदान के दौरान ईवीएम, बीवी पैट, ईवीएम का ट्रांसपोर्टेशन, ईवीएम को सील करना, चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले प्रैस कार्ड, फॉर्म 17, पोलिंग स्टेशन स्थापित करने, मॉक पोल करवाने, पोल क्लोजिंग और चुनाव के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि पीआरओ, एपीआरओ और पीओ को चुनाव के दौरान उनको सौंपे गए कार्यों का पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव रिहर्सल में प्रदान की जाने वाली जानकारी को ध्यान से सुनकर अमल में लाएं ताकि चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा या रुकावट के पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में यूथ पोलिंग टीमों का भी गठन किया गया है जो मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाने में सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि 26-करसोग (अ.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 मतदान केन्द्र पूर्णतया महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाने है। जिनमे कुल 16 महिला कर्मचारी भाग लेंगी।
चुनाव रिहर्सल में जिला नायब तहसीलदार राजेश जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने रिहर्सल में मौजूद सभी पीआरओ, एपीआरओ और पीओ को फॉर्म 17 के बारे में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में मॉक पोल करवाने सहित चुनाव सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। चुनाव प्रक्रिया को समझने और अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए रिहर्सल में उपस्थित सभी प्रजाईडिग अधिकारियों को हैंडबुक भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला इलेक्शन तहसीलदार राजेश जोशी, तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, बीडीओ चुराग स्पर्श शर्मा, नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला, नायब तहसीलदार पांगना रूप लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।