शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार बारिश, ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार को भी राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जबकि रोहतांग पांगी सहित कई हिस्सों में बीते दिन बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. जिससे तापमान में काफी कमी आई है.
मौसम विभाग ने आज बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान खासकर शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 1 मई को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है. 2 और 3 मई को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं, 4 मई को फिर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होगा, जिससे कई भागों में बारिश की संभावना है.