विक्रमादित्य सिंह की कंगना को चुनौती, मंडी के सेरी मंच पर करे ओपन डिवेट,रखे जनता के सामने अपना विजिन

Shimla। मंडी संसदीय सीट पर विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कंगना रनौत विक्रमादित्य पर राज घराने को लेकर लगातार हमलावर है। वही विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता का कंगना रणौत को मुद्दों पर आधारित चुनाव प्रचार करने की नसीहत दी है। साथ ही मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या विजिन है इस पर खुली डिवेट करने की चुनौती दी है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी क्षेत्र के लिए उन्होंने रोड मैप तैयार कर लिया है और मंडी को स्मार्ट सिटी के तहत लाने सहित जो भी प्राथमिकताएं है उनको लेकर वह जनता के दिए जा रहे हैं। लेकिन कंगना केवल मोदी मोदी जाप ही हर रैली में कर रही है जबकि उन्हें मंडी की जनता के सामने अपनी प्राथमिकताएं रखनी चाहिए और उन्हें खुली चुनौती है कि वह मंडी के सेरी मंच में जाकर उनके साथ खुली डिबेट करें और वे अपना विजन रखें और में अपना विजन मंडी की जनता के बीच रखेंगे और जनता तय करेगी किसको यहां से जीत कर भिजवाना है। उन्होंने कहा की कंगना रनौत को जहां विकास की बात करनी चाहिए लेकिन वह जहां भी जाती है केवल मोदी जाप ही करती है। कंगना को न इतिहास के बारे में जानकारी ना ही प्रदेश के भौगोलिक स्थिति की ।जो उन्हें स्क्रिप्ट दी जाती है बस उतना ही मंच पर बोलते हैं और कोई सवाल करें तो उसका जवाब तक नहीं दे पाती है।

वही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह 9 जुलाई को मंडी में अपना नामांकन भरने जा रहे हैं और इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी पहुंचेंगे और इस दौरान मंडी के शहरी मंच पर जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा और उसके बाद चुनाव प्रचार शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *