मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर भाजपा पर निशाना साधा था. पोस्ट में उन्होंने लिखा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का बीजेपी द्वारा टिकट कटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह उनका मान-सम्मान करते हैं. ऐसे में भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह से पूछा है कि उपचुनावों में अपमान के बाद आज उन्हें अचानक मान-सम्मान की याद कहां से आ गई.
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के आदेशों पर ही काम करते हैं. पार्टी ने मंडी की बेटी कंगना रनौत को टिकट दिया है तो वह उसके लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी बात को देखते हुए विक्रमादित्य सिंह अपनी हार को पहले ही भांप चुके हैं और अब लोगों को बहकाने वाली बातें कह रहे हैं. लेकिन लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले. मंडी से कंगना रनौत भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचने वाली है. देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है.