
बिलासपुर। राजकीय महिला आईटीआई बिलासपुर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की 40 छात्राओं ने डेहर पावर हाउस का भ्रमण किया। राजकीय महिला आईटीआई बिलासपुर के
प्रधानाचार्य ई.ओंकार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आई टी आई की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की 40 छात्राएँ डेहर पावर हाउस के औधोगिक भ्रमण पर रहीं l प्रधानाचार्य ने संस्थान की बस को सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
ई. कुशल चंदेल, वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता बी बी एम बी, के निर्देशन में, प्रशिक्षणार्थियों ने बी बी एम बी के डेहर पावर हाउस के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया । भ्रमण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को बी बी एम बी के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का और उनके अनुभवों का साक्षात्कार करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान आई टी आई के अनुदेशक दीपिका वा कनिका भी मौजूद रहीं।