धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की टाॅप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है। टाॅप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं की मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश मैट्रिक परीक्षा 2024 में रिधिमा शर्मा (Ridhima Sharma Topper) ने प्रदेश में पहला स्थान (10th Board Toppers List in Himachal) प्राप्त किया है। रिधिमा ने 99.86 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर कांगड़ा की कृतिका शर्मा रहीं। जिन्होंने 99.71 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर बिलासपुर के शिवम शर्मा रहे। जिन्होंने 99.57 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं।
चौथे नंबर पर शिमला के धृति तेग्टा रहीं। धृति ने भी 99.57 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। पांचवें नंबर पर कांगड़ा के रुशिल सूद रहे। जिन्होंने 99.57 अंक हासिल किए हैं।
छात्र ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को रोल नंबर दर्ज कर परिणाम चेक कर सकते हैं।