शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के आज नामांकन भरने के साथ ही चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मन्त्रिमण्डल के कई सदस्यों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
प्रदेश पार्टी प्रवक्ता G.S. तोमर ने कहा कि नामांकन भरने के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा,
शिमला लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 17 विधानसभा क्षेत्र की जनता के अलावा प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता विशाल जनसभा में शिरकत करेंगे।
तोमर ने कहा कि लोकसभा की चारों सीटों के लिए होने जा रहे आम चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों के उप-चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 मई है ऐसे में गगरेट विधानसभा के लिए पूर्व विधायक राकेश कालिया 13 मई को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जबकि नामांकन के आखिरी दिन 14 मई को धर्मशाला से प्रत्याशी देवेन्दर जग्ग्गी औऱ बड़सर से सुभाष चंद डडवालिया सीएम सुखबिंदर सिंह सक्खू सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि 14 मई को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार की रफ़्तार और तेजी पकड़ेगी,
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों संभाल रखी है और प्रदेश भर में ताबड़तोड़ प्रचार और जनसभाएं और कर रहे हैं वहीं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी लगातार चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं जबकि मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को यद्धस्तर पर चला रखा है।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के नेता भी प्रचार के लिए हिमाचल आएंगे।
प्रदेश सरकार के 15 माह के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और 5 गारंटियों को अमली जामा पहनाने जिनमें महिलाओं को 1500 रुपये हर माह इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना देने और ओल्ड पेंशन स्कीम फिर शुरू करने से प्रदेश की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है प्रदेश की शिक्षित जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस चारों लोकसभा सहित 6 विधानसभा सीटों पर परचम जीत दर्ज कराएगी।
प्रदेश की लोकतांत्रिक सरकार को गिराने का प्रयास करने वाली भाजपा को प्रदेश की जनता मतदान के माध्यम से करारा जवाब देगी और चुनाव नतीजों से भाजपा को सबक सिखाएगी।
प्रवक्ता जी.एस तोमर,