बीजेपी ने दोहरे चरित्र से खोया जनता का भरोसापीसीसी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान


प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की शिमला के चोड़ा मैदान में आयोजित जनसभा पर काँग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह चौहान ने तंज़ कसते हुए कहा की बीजेपी की ये जनसभा फ्लाप शो साबित हुई बीजेपी भीड़ जुटाने में विफल रही बीजेपी के बड़े नेताओ के भारी भीड़ जुटाने के दावे झुते साबित हुए बीजेपी के नेता झूठ बोल कर भारी भीड़ जुटाने का कोशिश कर रहे थे जो की पूरी तरह से विफल साबित हुए!
महेश्वर चौहान ने कहा की प्रदेश बीजेपी से जनता का मोह भंग हो गया है,बीजेपी के लोकतांत्रिक सुक्खू सरकार को गिराने के प्रयास से बीजेपी का असली चेहरा जनता में बेनकाब हो चुका है जिस कारण प्रदेश की जनता अब बीजेपी को लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में हरा कर सबक सिखाने का मन बना चुकी है महेशवर चौहान ने कहा की जनता ने बीजेपी की जनसभाओ व झूठे दावो में आना बंद कर दिया है जिस कारण बीजेपी जनसभाओ में भारी भीड़ जुटा पाने में बिफल नजर आ रही है उन्होंने कहा की बीजेपी नेताओ को भी हार का एहसास होने लगा है! काँग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा की बीजेपी की दस साल केंद्र में सरकार रही इसके बावजूद बीजेपी महगाई व बेरोजगारी जैसे आम जनमानस से जुड़े मुद्दो पर चर्चा नहीं कर रही बल्कि नए आधारहीन मुद्दो को लेकर चुनाव जीतने का सपना देख रही है चौहान ने कहा की पीएम मोदी ने दबे शब्दो में खुद सविकार किया की राजनीतिक पार्टी को अदानी ओर अंबानी चंदा देती है ऐसे में हम मांग करते है की पीएम मोदी ईडी और सीबीआई से जांच करवाए!
चौहान ने आरोप लगाया की ईडी ओर सीबीआई को केंद्र सिर्फ राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है चौहान ने कहा की हिमाचल के बागवान के साथ भी धोखा किया हुआ है,विदेशो से आने वाले सेब पर आयात शुल्क को केंद्र सरकार ने कम किया है जिससे भारत की फल मंडियो में विदेशी सेब का आयात बड़ गया है जिस कारण हिमाचल के सेब के दाम गिर चुके है ओर हिमाचल के भारी नुकसान का सामना केरना पड़ रहा है !
चौहान ने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पर आरोप लागया कि सुरेश कश्यप पाँच साल तक जनता की बीच से गायब रहे कोई विकास का काम नहीं किया ऐसे में आज किस मुह से बीजेपी जनता से वोट की मांग कर रही है
महेशवर चौहान ने कहा की 13 मई को काँग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी शिमला में नामांकन भरेगे उनको मिल रहे जनता के भारी समर्थन से जीत मिलना तय है उन्होने कहा की शिमला सीट पर जीत दर्ज कर विनोद सुल्तानपुरी इतिहास रचने जा रहे है महेश्वर चौहान ने CPS की नियुक्ति को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा की यहा मामला अदालत में विचारधीन है ऐसे में कुछ कहना सही नहीं होगा लेकिन उन्होने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा की जो बीजेपी कार्यकाल में खुद सीपीएस रहे आज वही लोग सीपीएस के खिलाफ अदालत में गये है! यह बीजेपी नेताओ के दोहरे चरित्र को दर्शाता है प्रदेश पार्टी कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारो से रू-ब-रू होते हुये महेश्वर चौहान ने बीजेपी पर राजनीतिक पलटवार किए!
काँग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *