करसोग के नाहवींधार मेला की तीसरी व अन्तिम सांस्कृतिक संध्या में खंड विकास अधिकारी करसोग वैशाली शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत।
इस अवसर पर मुख्यतिथि ने कहा की हिमाचल प्रदेश के मेले और त्योहार देश व प्रदेश के साथ ही पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखते है। उन्होंने कहा कि नाहवींधार और महोग का इलाका भौगोलिक दृष्टिकोण से कठिन परिस्थितियों वाला है, इसके बावजूद यहां के लोगों ने कड़ी मेहनत और श्रम से सेब व अन्य फलदार पौधों के बगीचे तैयार कर स्वरोजगार के अवसर सृजित किए हैं जो पहाड़ों के लोगों के मेहनतकश होने को प्रमाणित करता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं को भाग्यशाली मानती हैं कि यहां आने पर उन्हें स्थानीय देवी देवताओं का आशीर्वाद प्रात हुआ और वे देव परंपराओं की भी शाक्षी बनी है।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने स्वीप स्टॉल का निरीक्षण किया और स्वीप हस्ताक्षर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर किए। मुख्यतिथी ने अपने संबोधन में आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावों में सभी पात्र मतदाता अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने।
नाहवींधार मेला नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला की अध्यक्षता में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी और उपमंडल रेड क्रॉस सोसाइटी करसोग के सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय जनता और मेला देखने पहुंचे लोगों ने बड़चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया और इस दौरान लगभग 45 यूनिट ब्लड जुटाया गया।
नाहवींधार मेला में लोगो के मनोरंजन हेतू सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्टार नाईट का भी आयोजन किया गया लोगों ने मेले के दौरान आयोजित किए गए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार शांता शुक्ला ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया।
इस अवसर नायब तहसीलदार शांता शुक्ला व वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।