शिमला। उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. 15 मई को हिमाचल प्रदेश में मई महीने का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. वहीं, शिमला में भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश भर में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा हैं.
इसके अलावा शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है. राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. हालांकि राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते हल्की बारिश भी प्रदेश के अलग-अलग है इलाकों में हो सकती है.