मंडी । मंडी जिला के जोगिंदर नगर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक गौशाला में आगे लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जबकि पिता को बचाने गए बेटे भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल की भराड़ू पंचायत के आलगाबाड़ी में एक गौशाला में आग लगने से बाप-बेटा झुलस गए, जिसमें 63 वर्षीय पिता अनिरुद्ध चौधरी की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि 35 वर्षीय बेटा सुरेश चौधरी बुरी तरह झुलस गया।जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है।