Ipl 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के सपने टूट गए। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली सीएसके को शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 27 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीएसके की हार के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का दर्द छलका और उन्होंने बताया कि सीजन के पहले ही मैच से उनकी टीम चुनौतियों का सामना करती आई।
चेन्नई सुपरकिंग्स को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 219 रन का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए येलो ब्रिगेड 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन बना सकी। सीएसके की टीम अगर 201 रन भी बना लेती तो भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेती।