शिमला। आज संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीनिवास मूर्ति ने हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से भेंट की और उन्हें हिमाचल में चल रही योग भारती की गतिविधियों से अवगत करवाया साथ ही आगामी योग दिवस के उपलक्ष पर एक भव्य योग समारोह आयोजन करने का भी प्रस्ताव रखा जिसे महामहिम जी ने स्प्रेम स्वीकार किया।
श्रीनिवास मूर्ती लगभग 50 वर्षों से संघ के प्रचारक है और हिमाचल योग भारती के सस्थापक के नाते आज महामहिम जी से योग भारती की चल रहीं विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा की और उन्हें माधव श्रृष्टि परिसर सोलन में आने का आमंत्रण भी दीया। राज्यपाल जी ने योग भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और हर संभव सहायता के लिए तत्पर होने का आश्वासन योग भारती के कार्यकर्ताओं को दीया।
श्रीनिवास मूर्ती के साथ गौरव शर्मा, मीनाकशी सूद अध्यक्षा, नरेंदर सूद, दीपक ठाकुर व नरेंद्र कंवर संस्था की और से उपस्थित रहे।