सामान्य पर्यवेक्षक की निगरानी में ईवीएम/वीवीपैट की दूसरी रेंडमाइजेशन का आयोजन

शिमला। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 04-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र (अ.जा.) के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की निगरानी में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों की दूसरी रेंडमाइजेशन आज यहां उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई, जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने की।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि आज शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की रेंडमाइजेशन की गई है। शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत 3 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमे शिमला जिला के 7, सिरमौर के 5 तथा सोलन के 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि शिमला जिला का रामपुर विधानसभा क्षेत्र मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसके लिए मशीनों की दूसरी रेंडमाइजेशन रिटर्निंग अधिकारी मंडी द्वारा की जाएगी।
अनुपम कश्यप ने कहा कि 04-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत कुल 2084 मतदान केंद्र आते हैं जिसमे शिमला जिला के 902, सोलन जिला के 593 एवं सिरमौर जिला के 589 मतदान केंद्र शामिल है।
उन्होंने कहा कि दूसरी रेंडमाइजेशन के उपरांत 04-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए 2679 बैलेट यूनिट, 2679 कंट्रोल यूनिट तथा 3161 वीवीपैट का आवंटन किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिला शिमला में 902 मतदान केंद्रों के लिए 1131 बैलेट यूनिट, 1131 कंट्रोल यूनिट तथा 1341 वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया है। सोलन जिला के 593 मतदान केंद्रों के लिए 812 बैलेट यूनिट, 812 कंट्रोल यूनिट तथा 956 वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया तथा सिरमौर जिला के 589 मतदान केंद्रों के लिए 736 बैलट यूनिट, 736 कंट्रोल यूनिट तथा 864 वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया।
उन्होंने कहा कि आज दूसरी रेंडमाइजेशन के उपरांत ही मशीनों की पेयरिंग भी की जा चुकी है।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत 17 विधानसभा क्षेत्रवार मशीनों को रैंडमाइज किया गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) शिमला अजीत भारद्वाज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार नारग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *