IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया. मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है.