झाकड़ी. 24 मई, 1988 में निर्मित एसजेवीएन, वर्त्तमान में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुशील शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में एसजेवीएन 566662.4 मेगावॉट के पोर्टफोलियो की कंपनी बन चुकी है और इन 36 वर्षोँ में एसजेवीएन ने वैश्विक स्तर पर अपना खूब नाम कमाया है और भविष्य में भी नित नए आयाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस यात्रा के दौरान कई उतार चढ़ाव आए पर निगम ने हमेशा इन कठिनाईयों से उभर कर विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बरकरार रखी ।
निगम की गौरवान्वित व देश की सबसे बड़ी परियोजना नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ 37वां स्थापना दिवस मनाया गया ।
नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना में स्थापना दिवस का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड “हार्मोनी ऑफ द पाइन्स” ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। समस्त दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए परियोजना प्रमुख मनोज कुमार, उनकी धर्म पत्नी अनामिका कुमार, परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति सादर उपस्थित रहें ।