ग्राम पंचायत टुटू-मजठाई के चुनावी प्रचार की कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुलतानपुरी के पक्ष में 90 प्रतिशत डोर-टू-डोर प्रचार कार्य सम्पन हो गया ।
पंचायत प्रधान, उत्तम सिंह कश्यप के नेतृत्व में गांव गुडशाली वार्ड के शेष बचे घरों के अतिरिक्त भरयाल गांव के दो वार्डों में आज सांय 8 बजे तक चुनावी प्रचार जारी रहा।
उनके साथ, पूर्व उप प्रधान रूप राम ठाकुर, वार्ड सदस्य कमला, सुनीता और संजय कुमार के अतिरिक्त पंचायत के वरिष्ठ नागरिक चेत राम शांडिल, राम प्रताप वर्मा, हरि नन्द कश्यप, देवी चन्द और युवा अमन शांडिल साथ रहे ।