Shimla.वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस नेता हार सामने देख कर हिमाचल में आकर ऊल जलूल बातें कर रहे हैं कारगिल युद्ध से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक भारतीय जनता पार्टी की मजबूत केन्द्र सरकार ने सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है अग्निवीर योजना पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस नेता बौखला गए है और हिमाचल युवाओं का बरगलाने का काम कर रहे है व आज सेना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं लोगों को याद है कि जब देश के शहीद सैनिकों के शरीर भी मिलते थे व आज के भारत में भारतीय सेना दुश्मनों के घर में घुस मारती है। यह वही कांग्रेस भाई जो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सेना से मांगती है, यह वही कांग्रेस है जिन्होंने रक्षा सौदों में दलाली खाने का काम किया उन्होंने स्पष्ट किया की अग्निवीर योजना रोजगार की गारंटी है और किसी भी अग्निवीर को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी चिंता करने के लिए केन्द्र में मजबूत व सैनिक कल्याण की सरकार है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस की रक्षा घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है सबमरीन घोटाला ,नौसेना वार रूम घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी स्कैम, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा घोटाला, बोफोर्स सौदा घोटाला, सेना ट्रक जीप घोटाले और भी कई घोटाले हैं जोकि कांग्रेस के सिर पर हैं भाजपा का विरोध करते करते आज कांग्रेस सेना पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं ।
भाजपा की केन्द्र सरकार ने पिछले दस सालों में सेना को मजबूत करने का काम किया है वन रैंक वन पेंशन योजना को मोदी सरकार ने ही घरातल पर उतारा है आज देश का रक्षा निर्यात 1600 करोड़ से बढ़कर 16000 हो गया है जोकि नरेन्द्र मोदी जी की सेना को मजबूत करने वाले निर्णयों को दर्शाती है आज देश की सेना को सीमाओं पर खड़े सैनिकों को एक गोली चलाने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ नही देखती सेना को हर मोर्चे पर सेना को मजबूत किया है वहीं कांग्रेस ने हमेशा रक्षा सौदों में घोटाले करने का काम किया है।