हमीरपुर :- हिमाचल में चुनावी लहर को भाजपा के पक्ष में देखकर मुख्यमंत्री सुक्खू बौखलाहट में है। केन्द्रीय मंत्री व हमीरपुर से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि वे कभी भी जिम्मेवार पद पर बैठे हुए व्यक्ति की तरह बात नहीं करते है, आज तक वे छात्र राजनीति से ही ऊपर नहीं उठ पाएं है। अपनी हार को सामने देख कर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश बड़सर के विधायक के ऊपर निराधार आरोप लगा रहे हैं। अपनी हर जनसभा में बार- बार झूठी बातें करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे उनकी बौखलाहट सामने दिख रही हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसभाओं में कह रहे है कि बड़सर में 55 लाख बरामद हुए पर मैं उन्हें कहना चाहता हुं कि आप प्रदेश के मुखिया है और हर विभाग आपके अधीन है यदि मुख्यमंत्री सत्य कह रहे है तो उन सबूतों को भी जनता के सामने प्रस्तुत करें जिससे यह साबित होता है कि इस तरह की कोई राशि पकड़ी गई है तो वह पैसा स्टेट की ट्रेजरी में जाना चाहिए था जबकि प्रशासन को इसकी कोई भी जानकारी नहीं है कि यह पैसा कहां मिला और किसको मिला?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को आभास हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में और हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस को एक करारी हार मिलने वाली है, जिसकी वजह से कांग्रेस के सभी नेता बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं, झूठे व निराधार आरोप लगा रहे हैं इस तरह का कार्य करके कांग्रेस केवल मात्र राजनीतिक वातावरण को दूषित करने का प्रयास कर रही हैं और जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। ठग्गू की यह सरकार निकम्मी है जिन्होंने एक भी विकास का कार्य नहीं किया है बल्कि जनता को सिर्फ़ ठगने का काम किया है। आज हिमाचल में कांग्रेस को सरकार बनाए 16 महीने बीत गए हैं पर इन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। हिमाचल की माताएं बहनें अभी तक अपने ₹1500 प्रति महीने का इंतजार कर रही हैं। हिमाचल के किसान अभी तक ₹2 प्रति किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के युवा 5 लाख नौकरियां का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।